काला हिरण शिकार मामला: सलमान जेल, वहीं सैफ और नीलम मुंबई पहुंचे
एबीपी न्यूज़ | 05 Apr 2018 04:30 PM (IST)
1
काली शर्ट पहने सलमान सजा सुनने के बाद काफी मायूस नजर आ रहे थे.
2
इस मामले में अन्य आरोपी एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया गया है.
3
उन्हें कड़े सुरक्षा-बंदोबस्त के बीच जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया.
4
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान को 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में पांच साल जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है.
5
वहीं मामले में बरी किए गए सैफ अली खान मुंबई वापस लौट गए. उनकी ये तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट से आई है.
6
वो भी मुंबई लौट गईं और उनकी भी ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से आई हैं.
7
वहीं मामले में शामिल नीलम को भी बरी कर दिए गया है.