मुसीबत की इस घड़ी में सलमान खान के साथ ये लोग हैं मौजूद, देखें तस्वीरें
मुसीबत की इस घड़ी में सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलविरा भी उनके साथ जोधपुर में मौजूद हैं.
सलमान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर सलमान खान के लिए मुश्किल का पल सामने हैं.
आपको बता दें खान परिवार के बहने और उनके बॉडी गार्ड मुसीबत की घड़ी में दबंग खान के साथ नजर आते हैं.
साए की तरह सुपर स्टर सलमान खान के साथ रहने वाले उनके बॉडी गार्ड शेरा को भी उनके साथ जोधपुर में हैं.
हिरण शिकार मामले में फैसले के लिए सलमान खान बुधवार शाम ही जोधपुर पहुंच गए थे.
बता दें कि साल 1998 में सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान इन पांचों पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा. फिल्म तो सुपर हिट रही थी लेकिन सलमान समेत पांच सितारे एक ऐसे मुकदमे में घिर गए जो बीस साल चला और अब हिरणों के शिकार से जुड़े चार केस के आखिरी केस में आज फैसला आ रहा है.
दरअसल में सलमान खान पर काले हिरण शिकार मामले में कोर्ट का फैसला कुछ ही घंटों में आने वाला है.