बीजेपी नेता की पत्नी ने ऑटो में ठोक दी पांच करोड़ की कार!
मुंबई के मीरा भायंदर इलाके के बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता नरेंद्र मेहता की पत्नी का लैंम्बोर्गिनी कार से एक ऑटो वाले को टक्कर मारने की तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
जिस वक्त नरेंद्र मेहता की पत्नी ने ऑटो में टक्कर मारी उसी वक्त किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त नरेद्र मेहता का बेटा भी कार में सवार था.
घटना के तुरंत बाद नरेंद्र मेहता मौके पर पहुंचे और पहले गाड़ी की हालत देखी और इसके बाद अपने ड्राइवर से बात करने लगे.
घटना की जानकारी देते हुए नरेंद्र मेहता ने बताया कि उस दिन गाड़ी उनकी पत्नी सुमन मेहता ही चला रही थीं मगर जिस तरह से वायरल वीडियो में घटना दिखाई दे रही है वैसा कुछ भी नहीं है. ये उन्हें बदनाम करने की शाजिश है.
उन्होंने कहा कि वे एक राजनेता हैं इसलिए ये वीडियो इतनी जल्दी वायरल हो गया वर्ना रोज कितने एक्सीडेंट्स होते है और कोई नहीं पूछता. अभी तक ऑटोवाले की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है.
गनीमत की बात ये रही कि इस टक्कर में किसी कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मेहता ने पांच करोड़ कीमत वाली लग्जरी कार को पत्नी के जन्मदिन पर गिफ्ट की थी.