जन्मदिन स्पेशल: धीरे-धीरे एक दूसरे के बेहद करीब आ चुके हैं रणबीर-आलिया
दोनों को एक साथ पहली बार मोटर-बाइक कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के एड में देखा गया था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
रणबीर को भी कई मौकों पर आलिया के घर पर देखा जा चुका है. तस्वीर: इंस्टाग्राम
कुछ दिनों पहले दोनों गणेश उत्सव पर भी साथ नज़र आए. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप से दोनों के परिवार वालों को एक साथ आने में कोई दिक्कत नहीं होती है. इसलिए कई मौके पर दोनों के परिवारों को एक साथ भी देखा गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को रणबीर के बर्थ-डे को सेलिब्रेट करने के लिए मम्मी नीतू कपूर, आलिया और उनकी मम्मी सोनी राजदान साथ दिखे. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इनके बीच शुरू हुए प्यार के बारे में तब पता लगा जब रणबीर से दोनों के रिश्ते के बारे में पूछा गया. फिर उन्होंने जवाब में कहा, यह कुछ नया सा है लेकिन इसे समझने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए होगा. तस्वीर: इंस्टाग्राम
शुक्रवार को आलिया ने रणबीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर कर बर्थ-डे पर शुभकामनाएं दी थी. तस्वीर: इंस्टाग्राम
खबरों की मानें तो इससे पहले आलिया के परिवार वाले उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ दिखे और वहीं, रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ उनके परिवार वाले पार्टे में दिखे. लेकिन कभी परिवारजन ने दोनों के इन रिश्तों को स्वीकार नहीं किया. तस्वीर: इंस्टाग्रा
आलिया ने भी इस रिश्ते को कबूलते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कुछ आपके साथ चल रहा हो तो वो उसे उस वक्त स्वीकार नहीं करती हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
दोनों इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में दोनों ही लीड रोल में हैं. पहली बार दोनों एक साथ फिल्मी पर्दे पर एक्टिंग करते दिखेंगे. इस फिल्म को आयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर का आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आलिया और रणबीर के बीच शुरू हुए प्यार भरे रिश्ते के बारे में हम आपको उनकी खास बाते बताएंगे. इनकी शुरुआत तब हुई जब आलिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रणबीर अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से अलग हुए थे. आलिया ने इससे पहले एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें रणबीर बेहद अच्छे लगते हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम