Birthday Special: मॉडल से एक्ट्रेस बनी अनुष्का शर्मा ने कुछ ऐसे जमाया बॉलीवुड में सिक्का
अनुष्का शर्मा आज अपना 30वां जन्म दिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके पति विराट कोहली ने ये तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में आप दोनों को एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में देख सकते हैं.
साल 2008 में अनुष्का शर्मा ने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
अनुष्का उन चंद एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्हें बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म करने का मौका मिला.
मॉडलिंग में अपने करियर को तलाशने सपनों के शहर मुंबई पहुंची अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने लगीं.
बीते साल विराट कोहली से शादी को लेकर चर्चा में रहीं अनुष्का शर्मा कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं. अपने करियर को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए अनुष्का ने कॉलेज खत्म कर बंग्लुरू से मुंबई का रुख किया.
मायानगरी मुंबई में अनुष्का ने लैक्मे फैशन वीक से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. बाद में वो कई ब्रांड्स के कैंपेन का हिस्सा रहीं. लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियों में शुमार हैं. आज वो अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन आप को यह जान कर हैरानी होगी कि उन्होंने बॉलीवुड में किस रूप में एंट्री ली थी. इस गैलरी के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं अनुष्का के बॉलीवुड में एंट्री करने का दिलचस्प किस्सा.
अनुष्का शर्मा ने जब अपनी पहली फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए ऑडिशन दिया था तब वो ये भी नहीं जानती थीं कि उनका ऑडिशन लेने वाले आदित्य चोपड़ा ने ही सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का निर्देशन किया था.