Birthday Special: बोल्ड लुक से लेकर इंडियन लुक तक के लिए इस कलर की लिपस्टिक इस्तेमाल करती हैं प्रियंका चोपड़ा
इसके अलावा प्रियंका को लैचुरल कलर लिपस्टिक भी बहुत पसंद हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
ब्लूबेरी लिपस्टिक शेड भी प्रियंका चोपड़ा को बहुत पसंद हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको पता है प्रियंका मैट लवर है. इसीलिए वे अक्सर इवेंट्स में मैट लिपस्टिक लगाए हुए दिखती हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के साथ-साथ मेकअप और खासतौर पर लिपस्टिक शेड्स के कारण भी चर्चा में रहती हैं. आज हम आपको उनके अलग-अलग ऐसे लिपस्टिक शेड्स के बारे में बता रहे हैं जो हर लड़की को इस्तेमाल करने चाहिए.फोटोः इंस्टाग्राम
रेड कलर भी प्रियंका का फेवरेट है. अक्सर वे साड़ी या ड्रेस लुक के साथ रेड लिपस्टिक के साथ नजर आती हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
इसके अलावा प्रियंका को ब्राउन और न्यूड लिपस्टिक कलर भी बहुत पसंद है.फोटोः इंस्टाग्राम
ब्लैक चैरी कलर लिपस्टिक लगाकर प्रियंका खुद को बोल्ड लुक देती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
फोटोशूट के दौरान प्रियंका को फियूशा पिंक कलर की लिपस्टिक में अक्सर देखा जा सकता है.फोटोः इंस्टाग्राम