बर्थडे स्पेशल: 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं एक्टर सुनील शेट्टी, करते हैं ये साइड बिजनेस
टाइम्स नाउ के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बॉलीवुड में लंबा अरसा बीता चुके सुनील शेट्टी की संपत्ति लगभग 100 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. साइड बिजनेस में भी सुनील शेट्टी किसी से पीछे नहीं हैं. वो मुंबई में चल रहे कई रेस्टॉरेंट के मालिक हैं. बताया जाता है कि साउथ में भी उनका रेस्टॉरेंट है. फोटो - इंस्टाग्राम
इन फिल्मों में अपनी जबरदस्त एटिंग के दमपर वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं, इन फिल्मों में काम करने के करण उन्हें इंडस्ट्री में भी अलग पहचान मिली. फोटो - इंस्टाग्राम
इसके बाद सुनील शेट्टी के करियर का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया. नब्बे और उसके बाद के दशक में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड फिल्म भाई, क्रोध, धड़कन और मोहरा में काम किया. फोटो - इंस्टाग्राम
फिल्म 'धड़कन' में देव की भूमिका में नजर आए सुनील शेट्टी को इस फिल्म से काफी लोकप्रियता मिली. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस महिमा चौधड़ी भी मौजूद थीं. फोटो - इंस्टाग्राम
सुनील शेट्टी ने फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म 11 सितंबर 1992 को रिलीज हुई थी. दीपक आनंद की इस फिल्म में एक्टर सुनील ने एक गरीब परिवार में पले-बढ़े ईमानदार इंसान का किरदार निभाया था. फोटो - इंस्टाग्राम
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिलहाल बॉडी पर ध्यान दे रहे हैं. इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई है. फोटो - इंस्टाग्राम
खास बात ये है कि सुनील शेट्टी ने हाल के दिनों एक्सरसाइज के जरिए अपनी बॉडी को बेहद फिट और अट्रेक्टिव बनाया है. उनको करीब से जाननों वालों ने मीडिया को बताया कि वो आज भी 28 वेस्ट की जींस पहना करते हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि इन दिनों सुनील फिल्मों से दूर हैं. दरअसल, साल 2015 में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया था. फोटो - इंस्टाग्राम
एक्टिंग करियर में 25 साल से ज्यादा का वक्त बीता चुके एक्टर सुनील शेट्टी साल 1992 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान उन्होंने 110 से ज्यादा फिल्में की हैं. इनमें कई हिट फिल्में भी शामिल हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी का आज 56वां जन्मदिन है. सुनील शेट्टी का जन्म साल 11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मुल्की में हुआ था. फोटो - इंस्टाग्राम