शादी की दूसरी सालगिरह नहीं ‘मंकीवर्सरी’ मना रहे हैं बिपाशा-करन
इतना ही नहीं, दोनों ही कई वीडियोज और फोटो में मंकी की तरह उछलते-कूदते नजर आ रहे हैं.
बहरहाल, इन दोनों शादी की सालगिरह मुबारक हो. बिपाशा-करन की कई वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम वीडियो
दोनों ने देखकर लग रहा है कि दोनों सुबह से ही पूरे मूड के साथ मस्ती में हैं.
एक वीडियो में दोनों अपने रिजॉर्ट के बाहर खुले मैदान में ही नाच रहे हैं.
बिपाशा ने बूमरैंग के साथ भी वीडियो पोस्ट की हैं.
इनमें देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों बाहर छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं.
बिपाशा बसु ने अपने फ्रेंड़स और करन सिंह के साथ की मस्ती़ करते हुए कुछ फोटो पोस्ट की हैं.
इसी वजह से दोनों ने केक भी मंकी से डिजाइन किया हुआ काटा है.
बिपाशा ने ना सिर्फ अपनी शादी की एलबम की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं बल्कि इस साल वे कुछ अलग ही अंदाज में अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
आज बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं.
जी हां, इस बार दोनों ने अपनी एनिवर्सरी की थीम मंकीवर्सरी रखी है.