इस इजरायली सुपर मॉडल का बिकिनी अवतार दुनियाभर में है मशहूर, यहां देखें तस्वीरें
बताते चलें कि मॉडलिंग की दुनिया में फेमस रफेली देश विदेश में एक्टिंग के साथ कई टीवी शो को भी होस्ट कर चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
खास बात ये है कि मैक्सिम मैगजीन के साल 2012 की हॉट लिस्ट में रफेली नंबर वन पर काबिज थीं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
वहीं साल 2013 में रफेली को दुनिया की सबसे महंगी मॉडल घोषित किया गया था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इजरायली सुपर मॉडल और एक्ट्रेस बार रफेली का ये बिकिनी अंदाज दुनियाभर में मशहूर है. रफेली अक्सर अपनी बिकिनी वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
इतना ही नहीं रफेली की कुल कमाई जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
साल 2015 में दुनिया की फेमस मैग्जीन फोर्ब्स के मुताबिक रफेली की कुल जमापूंजी तकरीबन 20 मिलियन डॉलर थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
कभी समुद्र किनारे और कभी पूल में रफेली तरह तरह से पोज देते नजर आती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि इस इजरायली सुपर मॉडल के दुनियभर में लाखों दीवाने मौजूद हैं. यही वजह है कि रफेली को इंस्टाग्राम पर लगभग 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)