IN PICS: ...जब बीच समुद्र में लड़की के शरीर पर चिपके ऑक्टोपस!
इन तस्वीरों को खुद जेसिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
जेसिका की मानें तो कैथरीन को ऑक्टोपस के साथ स्विमिंग में कोई प्रॉब्लम भी नहीं है.
आपको बता दें कि कैथरीन ब्राउन की ये तस्वीरें उसकी दोस्त जेसिका ने क्लिक की हैं.
आगे की स्लाइड्स में देखें कुछ ऐसी ही दिलचस्प तस्वीरें...
जेसिका ने बताया कि, ''ऐसे में मैंने ऑक्टोपस के साथ कैथरीन के फोटोज क्लिक करने का फैसला किया और मैं इसमें सफल भी रही.''
खबरों की मानें तो जेसिका और कैथरीन अक्सर समुद्र में स्विमिंग करते हैं.
जेसिका ने बताया कि इस दौरान मैंने देखा कि स्विमिंग के समय ऑक्टोपस कैथरीन की बॉडी पर आ जाते थे.
जी हां! ये तस्वीरें पिछले कुछ दिनों से इटरनेट पर लोगों के बीच कौतुहल का केंद्र बनी हुई हैं.
आपको बता दें कि इन तस्वीरों में एक लड़की बीच समुद्र में तैरते हुए नजर आ रही है.
आपको बता दें कि ये दिलचस्प तस्वीरें अमेरिकी प्रांत हवाई के शहर होनोलुलू के पैसिफिक ओसियन यानी प्रशांत महासागर की हैं.
पैसिफिक ओसियन में ऑक्टोपस के साथ स्विमिंग करती इस लड़की का नाम कैथरीन ब्राउन है.
वैसे तो आपने समुद्र की अंदर के जीव-जंतुओं की तमाम तस्वीरों को देखा होगा लेकिन क्या आपने बीच समुद्र में लड़की के शरीर पर चिपके ऑक्टोपस की तस्वीर देखी है?
जी हां! ये ऑक्टोपस इस लड़की को कोई नुकसान नही पहुंचाने वाले है.
अगर आप सोच रहे हैं कि ये ऑक्टोपस इस लड़की को कुछ नुकसान ना पहुंचा दे तो घबराइए मत जनाब!
केवल इतना ही नहीं तैरते हुई इस लड़की के शरीर पर कुछ ऑक्टोपस भी चिपके हुए नजर आ रहे हैं.