मोबाइल के लिए बिकिनी में आई स्पेशल पॉकेट, देखिए, क्या खास है इस बिकिनी में
बताते चलें, ये एक ऐसा आइडिया है जो अमूमन महिलाओं को पसंद आ सकता है. हालांकि कुछ फैंस ने ट्विटर पर इसे स्टूपिड आइडिया कहा है तो कुछ कंगारू चिक पॉकेट का नाम दे रहे हैं. फोटोः आईटीवी दिस मॉर्निंग/ द सन
हाल ही में आईटीवी के शो दिस मॉर्निंग पर आए फैशन सेगमेंट में इस बिकिनी के बारे में बताया गया. जिसमें मॉडल ने पॉकेट वाली बिकिनी पहनी हुई है. फोटोः आईटीवी दिस मॉर्निंग/ द सन
बिकिनी की पॉकेट को कंगारू पाउच से कंपेयर किया जा रहा है. हालांकि ये बिकिनी अभी महिलाओं के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही ये बिकिनी मौजूद होगी. फोटोः आईटीवी दिस मॉर्निंग/ द सन
जी हां, अब महिलाओं के लिए ऐसी नई बिकिनी आ गई है जिसमें आगे बड़ी पॉकेट बनी है और आप आराम से उसमें अपना मोबाइल रख सकती हैं. फोटोः आईटीवी दिस मॉर्निंग/ द सन
आमतौर पर पॉकेट ना होने से महिलाओं को मोबाइल या फिर अपना जरूरी सामान रखने में दिक्कत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं अब महिलाओं की ये टेंशन आसानी से दूर सकती है. फोटोः आईटीवी दिस मॉर्निंग/ द सन