BB11: घर से बाहर आकर भी बाज़ नहीं आ रहीं बंदगी कालरा, इंस्टा पर पोस्ट की सिलसिलेवार Hot तस्वीरें
वैसे बंदगी इस प्लेटफॉर्म पर बहुत एक्टिव नहीं है और अबतक महज़ 300 के आस-पास तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इसी का असर है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहद औसत रहीं बंदगी के इंस्टा पर 80,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं.
शो में जाने से पहले वे बिल्कुल फेमस नहीं थीं लेकिन घर से बाहर होने के बाद उनकी अपनी एक पहचान है.
अंदर जिस एक चीज़ से उन्हें काफी लाइमलाइट मिली वो था उनके और पुनीशा का रोमांस.
बावजूद मॉडल रहने के बंदगी की घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री हुई थी.
इन तस्वीरों में से किसी में वे टॉपलेस दिख रही हैं तो किसी तस्वीर में नैवल फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.
वहीं दूसरी तरफ वे जैसी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं उससे उन्हें लाइमलाइट मिलना पक्का है.
एक तरफ तो वे सोशल मीडिया के सहारे अपना ध्यान शो से बाहर होने से कहीं दूर ले जा रही हैं.
अगर आप उनके इंस्टा टाइमलाइन को देखेंगे तो पाएंगे कि वे दो काम एक साथ कर रही हैं.
घर से बाहर होने के दर्द से निबटने के लिए बंदगी ने सोशल मीडिया पर हॉटनेस बिखेरने का रास्ता अपनाया है.
जो बाहर हो जाते हैं वो ग़म से निबटने का अपना-अपना तरीका खोज लेते हैं.
घर से बाहर होने के दर्द से डील करना किसी भी कंटेस्टेंट के लिए आसान काम नहीं होता है.
भले ही बंदगी कालरा बिग बॉस के इस सीज़न से बाहर हो गई हों लेकिन लाइमलाइट में रहना उन्हें खूब आता है.
घर के गेम में उन्हें इसके लिए पुनीश का सहारा लेना पड़ता था लेकिन बाहर वे ये काम अपने दम पर कर रही हैं.