Bigg Boss में सुर्ख़ियों में रहीं यह जोड़ियां, किसी का बसा घर तो किसी के रास्ते हो गए जुदा
कुशाल टंडन और गौहर खान : एक्ट्रेस गौहर खान हाल ही में ज़ैद दरबार के साथ शादी करके सुर्ख़ियों में आई थीं. आपको बता दें कि इससे पहले गौहर का अफेयर कुशाल टंडन के साथ था. दोनों ही बिग बॉस के सातवें सीजन में नज़र आए थे और यहीं से इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, कुछ समय साथ रहने के बाद इनके बीच ब्रेकअप हो गया था.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल : टीवी सेलिब्रिटी करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल बिग बॉस के आठवें सीजन में नज़र आए थे. दोनों के बीच नजदीकियां थीं और बात सगाई तक पहुंच गई थी. हालांकि, यह जोड़ी शादी से एन पहले एक दूसरे से अलग हो गई थी.
अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी : सेलिब्रिटी अरमान कोहली और तनिषा भी बिग बॉस के सातवें सीजन में नज़र आए थे. दोनों की केमिस्ट्री शो में गज़ब की थी. ख़बरों की मानें तो दोनों शादी भी करना चाहते थे. हालांकि, पारिवारिक दबाव के चलते इनके रास्ते शो से बाहर आने के बाद जुदा हो गए थे.
अली गोनी और जैसिम्न भसीन : बिग बॉस के 14वें सीजन में अली गोनी और जैसिम्न भसीन की जोड़ी अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रही है. दोनों में गज़ब की बॉन्डिंग है और साफ़ देखा जा सकता है कि दोनों के दिलों में एक दूसरे के प्रति सॉफ्ट कार्नर है. हालांकि, अब वक़्त ही बताएगा कि यह जोड़ी एक होती है या यह दोनों भी शो ख़त्म होने के बाद अपने-अपने रास्तों पर चलने वाले हैं.
कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं लेकिन ज़रा गौर से देखें तो जोड़ियां आजकल रियलिटी शो में भी बन रहीं हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कहते बल्कि देखने में कुछ ऐसा ही आ रहा है. टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में ऐसी कई जोड़ियां बनी हैं, जिन्होंने या तो शादी कर ली या जिनके साथ के चर्चे लंबे समय तक इंडस्ट्री में बने रहे थे.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी : बिग बॉस के सीजन 9 में नज़र आए प्रिंस नरूला और युविका की कहानी भी पूरी फ़िल्मी है. शो के दौरान प्रिंस ने युविका को बड़े ही क्रिएटिव तरीके से हार्ट शेप की रोटी बनाकर प्रपोज़ किया था. आपको बता दें कि शो ख़त्म होने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी.