मास्क लगाकर घर से बाहर निकलीं बिग बॉस की ये एक्स कंटेस्टेंट, सामने आईं हैं ऐसी तस्वीरें
आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्होंने कहा, यह एक बड़ा निर्णय है, लेकिन जब मैंने पराग को समझाया कि मैं एक ऐसे बच्चे को एक अच्छा जीवन देना चाहता हूं जिसे उसके अपने माता-पिता ने नहीं अपनाया, तो पराग को यह समझ में आया और अब वह मेरे साथ हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शेफाली ने कहा, यह मेरी इच्छा थी कि मैं बच्चे को गोद लूं, लेकिन पराग और परिवार को इसे समझाना आसान नहीं था. जबकि वे अपनी जगह पर सही हैं, मेरे पिता ने भी मुझसे कहा था कि पहले अपने बच्चे को पालो और फिर दूसरे को गोद लो. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शेफाली ने बच्चे को गोद लेने का खुलासा एक इंटरव्यू में किया. अभिनेत्री ने कहा कि बच्चा गोद लेने की बात उनके दिमाग में बहुत पहले से थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
खुशी की खबर ये है कि शेफाली जरीवाला जल्द मां बनने वाली हैं. दरअसल शेफाली और उनके पति पराग त्यागी ने एक बच्चे को गोद लेने का फैसला किया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि 144 के बावजूद बाहर निकलने की इजाज़त है और कई तरह की रियायतें सरकार की तरफ से आम लोगों को दी गई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना का बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू किया हुआ है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
कोरोना संकट के दौरान घर से बाहर निकलीं शेफाली जरीवाला मास्क लगाएं नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शेफाली आज अंधेरी के नेचर्स बास्केट पहुंची थीं, जहां पैपाराज़ी ने उनकी कई खूबसूरत तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट और 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला आज मुंबई की सड़कों पर नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)