Bigg Boss 11: 'बवाली कंटेस्टेंट' जुबैर खान ने शो से बाहर निकल सलमान और शो मेकर्स पर लगाए ये इलजाम
हफ्ते के आखिर में सलमान खान से उनका सामना हुआ. तब सलमान ने साथी घर वालों से किए गए उनके इस तरह के रवैए के लिए जमकर फटकार लगाई और साफ कहा कि तुम्हारी औकाद क्या है?
बता दें कि शो में हिस्सा लेते समय जुबैर ने हासीना पारकर के दामाद होने का दावा भी किया था, उन्होंने कहा कि वो इस शो में सिर्फ अपने बच्चों के लिए आए है.
शो के पहले दिन उन्होंने शुरुआत भद्दे मजाक के साथ की और सपना चौधरी से लड़ाई कर ली. हफ्ते भर में ही जुबैर ने गाली देकर घरवालों से दूरी बना ली. जुबैर के व्यवहार और बोलने के तरीके से कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनसे दूरी बनाने में बेहतरी समझी. जुबैर पहले हफ्ते में ही नामिनेट हो गए और वोट आउट होने के बाद शो से बाहर चले गए.
मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 से पहले हफ्ते में बाहर होने वाले कंटेस्टेंट जुबैर खान लगातार मेकर्स और सलमान खान को लेकर बड़े खुलासे कर रहे हैं. जुबैर खान ने हाल ही में बिग बॉस से निकलने के बाद सलमान खान के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
बता दें कि जुबैर के इस शो का हिस्सा बनने से पहले दावा किया जा रहा था कि वह दाऊद इब्राहिन की बहन हसीना पारकर के दामाद हैं. लेकिन इस रिपोर्ट में जुबैर का कहना है कि दाऊद इब्राहिम या उनके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है.
जुबैर खान की एंट्री बिग बॉस-11 के घर में एक आम इंसान की के तौर पर हुई थी. वह शुरुआती एपिसोड में कुछ विवादों की वजह से चर्चा का विषय विषय.
जुबैर का ये भी दावा है कि वह श्रृद्धा कपूर कि फिल्म 'हसीना पारकर' के निर्माता थे. फिल्म के असल निर्माता ने उनके बताए हुए दावे के खारिज करते हुए कहा कि जुबैर के खिलाफ हम पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुके है.
जुबैर ने शो से बाहर निकलने के बाद ही सलमान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और धमकी देने की वजह बताई. उन्होंने ने दावा किया कि बिग बॉस की पूरी स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार होती है.