बिगड़ी लिप सर्जरी पर पहली बार सारा खान ने दिया ये जवाब, इतना बदल गई हैं 'बिदाई' की सपना
सारा खान ने कहा कि अब मेरे होठ बिल्कुल ठीक हो गए हैं. सारा ने ये भी बताया कि वे वर्कआउट कर फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. फोटो- @ssarakhan
सारा खान ने एक इंटरव्यू में अपने होठों की सर्जरी की बात कबूली है. सारा खान ने बताया कि होंठ की सर्जरी के बाद वे अपने होठों से परेशान हो गईं थी. फोटो- @ssarakhan
सारा खान का मानना है कि जब आप एक सैलेब होते हैं तो आपको अच्छाई और बुराई दोनों सुननी पड़ती हैं. फोटो- @ssarakhan
सारा खान ने साफ किया कि उन्हें पहले उन्हें नेगेटिव कमेंट सुनकर बुरा लगता था लेकिन बाद में मैंने इसके बारे में ज्यादा सोचना बंद कर दिया. फोटो- @ssarakhan
सारा ने बताया कि मैंने सोचा सर्जरी के बाद होठ जल्दी ठीक हो जाएंगे लेकिन उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा और वो लुक मुझ पर अच्छा भी नहीं लग रहा था. फोटो- @ssarakhan
सारा खान ने बताया कि सर्जरी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर कई नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिले. फोटो- @ssarakhan
बिग बॉस 4 की कंटेस्टेंट रह चुकी सारा ने कहा कि सर्जरी कराना उनका गलत कदम था. सारा ने कहा सर्जरी के बाद मेरे होठ मुझपर अच्छे नहीं लग रहे थे. मुझे खुद वो पसंद नहीं आए थे. फोटो- @ssarakhan