Bigg Boss 14: टीना दत्ता के शो में आने की खबर पर अब एक्ट्रेस ने किया खुलासा, कहा- 'मैं फैन हूं तुम्हारी मगर...'
इसके अलावा 'बिग बॉस' के लिए लव लेटर में टीना ने आगे लिखा- 'मुझे मीडिया से फोन आ रहे हैं. हमारी खबर छप रही हैं. सोच रही हूं कि आखिर ये खिचड़ी कैसे पकी? ये जोड़ी नहीं बन सकती. मैं तुमसे प्यार करती हूं मगर सिर्फ एक ऑडियंस के नाते, कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं.'
खबर है कि 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में टीना दत्ता की एंट्री हो सकती हैं. वहीं टीना के फैंस भी इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन इन खबरों के बीच अब टीना ने शो के बारे में बात करते हुए इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.
आपको बता दें कि टीना दत्ता ने 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के साथ टीवी सीरियल 'उतरन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उन्होंने इच्छा का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी.
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 14' का ग्रॉड प्रीमियर 3 अक्टूबर को कलर्स चैनल पर होने जा रहा है. इस दिन सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर से शो के सभी कंटेस्टेंट्स को जनता से रूबरू करवाएंगे. वहीं अब इस शो के बारे में टीना ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और इन सभी खबरों को गलत बताया है.
टीवी की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस टीना (Teena Dutta) दत्ता इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं.
वहीं 'बिग बॉस' के लिए टीना दत्ता का लिखा लव लेटर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टीना ने लिखा है- 'मेरे पसंदीदा 'बिग बॉस' के लिए लव लेटर, रोमांस खराब मत करना. आपके साथ जब से मेरे काल्पनिक रिश्ते की खबर उड़ रही हैं तभी से मेरा फोन लगातार बड रहा है. मुझे मेरे वार्डरोब के लिए स्पॉन्सरशिप के ऑफर भी आ रहे हैं.'