ये कौन है? बिग बॉस-13 की ड्रामा क्वीन शहनाज गिल? नहीं आ रहीं पहचान में
आपको बता दें, बिग बॉस 13 में शहनाज की मासूमियत पर दबंग खान भी पिगल गए थे. वहीं शहनाज के मस्तमौला मिसाज का हर कोई दीवाना हुआ था. वहीं शो में अपने मजाकिया अंदाज से वो अपने दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आई थी.
शहनाज गिल के खुले बाल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘गुड निन्नी’ इस खूबसूरत फोटो में शेहनाज का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन उनके फैंस ने नोटिस किया है और वो कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटसी सेल्फी शेयर की हैं. जिसमें उनकी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन असानी से देखा जा सकता है. शहनाज गिल ने फोटो में थ हल्के नीले रंग की स्पेगेटी स्लिप में पहनी हुई है जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही है.
शहनाज गिल का स्वैग अब ऐसा है कि फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.शहनाज बिग बॉस के घर में क्यूट गोलुमोलू दिखाई दी, लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद शहनाज ने अपनी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन किया फोटो देख कर आप दंग रह जाएंगे. पंजाब की कुड़ी फैट से फिट बन गई हैं.
पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल अपनी क्यूट और खूबसूरती के लिए जानी जाती है. बिग बॉस 13 के दौरान ही शहनाज गिल के लाखों फैन्स बन गए थे. उस वक्त किसे पता था कि पंजाब की कटरीना कैफी कही जाने वाली ये सिंगर और ऐक्ट्रेस एक दिन पूरे इंडिया के दिल पर राज करेगी.