Bigg Boss 11: हिना, बंदगी और बेनाफ्शा ने पूल पार्टी के दौरान बढ़ाया घर का टेंपरेचर, नजर आईं बिकिनी में
देखें बंदगी कुछ इस अंदाज में पूल पार्टी के दौरान नजर आईं.
जी हां, बिग बॉस के इस सीजन में पहली बार घरवाले पूल में पार्टी करते हुए दिखाई दिए.
देखें पार्टी के दैरान की तस्वीरें.
घरवाले पूल पार्टी के दौरान जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस सीजन के कपल कंटेस्टेंट कहे जाने वाले पुनीश और बंदगी एक दूसरे के साथ पूल में भी काफी कोजी होते नजर आए.
कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो में हिना खान, बंदगी कालरा, और बेनाफ्शा सूनेवाला स्विमसूट और बिकिनी डालकर पूल में पार्टी करती नजर आईं.
हालांकि, सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे इस पुल पार्टी का हिस्सा नहीं बनी हैं और दूर बैठकर ही बाकी कंटेस्टेंट की पार्टी को देख रही हैं. मगर शो के बाकी कंटेस्टेंट ने इस दौरान खूब एंजॉय किया.
बता दें कि जल्द ही बिग बॉस के घर में नया कैप्टन मिलने वाला है और इसके साथ ही लग्जरी बजट टास्क में सबसे खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट्स को जेल भी भेजा जाएगा.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में अब तक कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा ही देखने को मिला है. लेकिन बीते एपिसोड में 'बिग बॉस' के घर का हाल काफी खुशनुमा दिखाई दिया. आगे की स्लाइड्स में जानें क्यों खास था बिग बॉस के घर में यह मौका.