बंदगी और पुनीश के प्यार पर गिरी बिग बॉस में लिए गए इस फैसले की गाज
इस मांगों की वजह से या तो शो का समय बदलकर 11 बजे करना पड़ता या फिर ये सीन्स हटाने पड़ते. आईबी मिनिस्टरी के नियमों के दबाव में आकर चैनल ने समय बदलने की जगह सीन्स दिखने बंद करने का फैसला किया. जाहिर सी बात है कि जब ऐसे सीन्स कटेंगे तो शो की टीआरपी के साथ-साथ इस प्रेमी जोड़े की टीआरपी भी गिरेगी. देखने वाली बात होगी कि फिर ये अपना गेम कैसे खेलते हैं.
दर्शकों ने ऐसे सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. मांग ये भी की गई थी की शो की टाइमिंग बदलकर 11 बजे की कर दी जाए.
जिन बहुत सारी वजहों से बिग बॉस 11 विवादों में है उनमें से एक बड़ी वजह है पुनीश और बंदगी का खुल्लम खुल्ला रोमांस.
दरअसल बिग बॉस के इस सीज़न में आप दोनों के गरमा गरम सीन्स नहीं देख पाएंगे क्योंकि अब ऐसे सीन्स नहीं दिखाने का फैसला लिया गया है.
लेकिन कईयों को जानकर खुशी और कईयों को ग़म हो सकता है कि बिग बॉस ने अब ऐसे सीन्स को दिखाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
आपने भी गौर किया होगा कि बीते समय में टीआरपी की लालच में कई बार शो का अंत दोनों के इंटिमेट सीन्स के साथ हुआ.
प्यार का आलम ऐसा है कि चोट एक को लगती है तो दर्द दूसरे को होता है, जैसे कि जब बंदगी को काल कोठरी में बंद किया गया तो पुनीश बेहद उदास हो गए.
इनमें दोनों एक ही बिस्तर में ज़रूरत से ज़्यादा करीब तो थे ही, एक-दूसरे को किस भी कर रहे थे. हमबिस्तर होने और किस करने के अलावा दोनों वॉशरूम तक एक-दूसरे के साथ जाते हैं.
शो की टीआरपी को धड़ल्ले से बढ़ाने के लिए पिछले कुछ ऐपिसोड्स में ऐसे सीन्स को टेलिकॉस्ट भी किया गया.
आपको पता ही होगा कि बिग बॉस के घर में 150 कैमरे लगे हुए हैं, बावजूद इसके दोनों को जैसे ही मौका मिलता है दोनों शुरू हो जाते हैं.