'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर ने उड़ाया हिना खान का मजाक
हाल ही में हिना खान को 'बिग बॉस' के घर के अंदर विकास गुप्ता के हिस्से का दूध चुराते हुए देखा गया था जिसके बाद मनवीर ने ट्विटर पर हिना खान को मेंशन करते हुए लिखा, आज मैंने दूध का डब्बा चुराया! चलो बोलो कौन-कौन बनेगा मेरे जैसा?
आगे देखिए, हिना खान और मनवीर गुर्जर की कुछ और तस्वीरें
बताते चलें कि हिना खान ने प्रियांक शर्मा के साथ मिलकर अर्शी खान और शिल्पा शिंदे की बॉडी शेमिंग (शरीर और उसकी बनावट का उपहास) की थी जिसके बाद करण पटेल काफी नाराज हुए थे.
दरअसल बात यह है कि हिना खान ने कुछ दिन पहले घर के अंदर हुई किसी बात पर यह कहा था कि 'पहले मेरे जैसा बन के दिखाओ'.
बिग बॉस के घर के अंदर हिना खान की कही बात पर मनवीर ने चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया है.
छोटे पर्दे के सबसे फेमस रियलिटी शो के पिछले सीजन यानी 'बिग बॉस 10' के विनर मनवीर गुर्जर इस सीजन की कंटेस्टेंट और टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान से नाखुश लग रहे हैं.