रेलवे स्टेशन पर कपड़े बदलते हुए दिखे 'बिग बॉस' के स्वामी ओम, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ABP News Bureau | 03 Feb 2017 06:50 PM (IST)
1
स्वामी ओम के इस वीडियो को करीब 10 लाख लोग अब तक देख चुके हैं. (All Photos- Youtube)
2
स्वामी ओम बिग बॉस से निकाले जानें के बाद भी एक न्यूज शो में पिटाई होने की वजह से चर्चा में रहे हैं.
3
'बिग बॉस' सीजन 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपनी 'करतूतों' की वजह से बिग बॉस के घर से निकाल दिए गए थे.
4
टीवी शो बिग बॉस 10 के सबसे विवादित चेहरे रहे स्वामी ओम का ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. स्वामी ओम इस वीडियो में रेलवे स्टेशन पर कपड़े बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. लास्ट स्लाइड्स में देखें पूरा वीडियो...