कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पे: बिग बॉस कपल्स जिनके शो खत्म होते ही टूट गए रिश्ते
बिग बॉस के घर में झगड़े, गाली गलौज के अलावा प्यार और मोहब्बत भी भरपूर देखने को मिलता है. शो के हर सीजन में कई ऐसे सेलेब्स आते हैं जिन्हें घर में रह रहे दूसरे कंटेस्टेंट से लगाव हो जाता है और वो करीब आ जाते हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि इस शो में बनी जोड़ियां घर के बाहर लंबी नहीं टिक पाईं और इनके इश्क की हवा निकल गई.
तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली: बिग बॉस सीजन 7 में काजोल की छोटी बहन तनीषा और एक्टर अरमान कोहली का रोमांस भी सुर्खियों में रहा था. दोनों इस शो में बेहद करीब आ गए थे. यहां तक कि घर से बाहर आने के बाद भी इनकी नजदीकियां बरकरार रही थीं लेकिन कहा जाता है कि काजोल की मां को दोनों का रिश्ता पसंद नहीं आया था. वहीं काजोल ने भी तनीषा को अरमान से दूर रहने की सलाह दी थी जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
वीना मलिक-अश्मित पटेल: बिग बॉस 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना और बॉलीवुड एक्टर अश्मित का इश्क भी खूब परवान चढ़ा था लेकिन घर से बाहर आते ही इनकी बातचीत तक बंद हो गई थी. इससे साफ हो गया था कि इनका इश्क केवल बिग बॉस के घर तक सीमित था और पब्लिसिटी बटोरने के हथकंडे से ज्यादा कुछ नहीं था.
गौहर खान-कुशाल टंडन: बिग बॉस 7 में दोनों की नजदीकियां शो की हाईलाइट बन गई थीं. इनकी केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत थी और लग रहा था कि शो खत्म होने के बाद भी इनका रिश्ता मजबूती से कायम रहेगा. दोनों कुछ साल साथ थे लेकिन फिर इनकी राहें जुदा हो गईं. अब गौहर जल्द ही म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार के बेटे ज़ैद दरबार से शादी करने जा रही हैं.
सारा खान और अली मर्चेंट: बिग बॉस 4 में टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट इतने नजदीक आ गए थे कि इनकी शो में शादी करवा दी गई थी हालांकि घर से निकलने के एक महीने बाद ही दोनों का निकाह टूट गया था. यह सिर्फ पब्लिसिटी बटोरने का हथकंडा था और इसके लिए दोनों को 50 लाख रुपये मिले थे.
पायल रोहतगी और राहुल महाजन: सीजन 2 में पायल और राहुल ने जमकर रोमांस दिखाया था. कभी मसाज तो कभी पूल में मस्ती, इनकी बॉन्डिंग दिन-ब-दिन मजबूत होती दिख रही थी लेकिन शो खत्म होने के बाद पायल ने राहुल के बचकाने बिहेवियर से परेशान होकर रिश्ता तोड़ लिया था.