दिव्या दत्ता की 'बुक लॉन्च' में पहुंचे बिग बी, सोनाली, जूही समेत ये फिल्मी सितारे
ABP News Bureau | 10 Feb 2017 04:27 PM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने आज मुंबई में अपनी बुक 'मी एंड मां' लॉन्च की. इस बुक लॉन्च इवेंट में अमिताभ बच्चन, सोनाली बेंद्रे, जूही चावला समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शिरकत करने पहुंची. यह किताब दिव्या दत्ता की मां और उनके जीवन पर आधारित है
2
अनूप जलोटा
3
जूही चावला
4
टीवी एक्टर अनुप सोनी.
5
दिव्या का कहना है कि एक लेखिका के तौर पर नई शुरूआत करना काफी उत्साहजनक है. लेखन और अभिनय ऐसे दो काम हैं जिसके जरिए मुझे लगता है कि आप खुद को काफी अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं.
6
दिव्या दत्ता और सोनाली बेंद्रे.
7
अतुल कुलकर्णी
8
तनवी आजमी
9
श्रीराम राघवन