In Pics: 'बिदाई' की 'रागिनी' ने तीज पर पति के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, यहां देखिए पारूल चौहान का खूबसूरत अंदाज
टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री पारूल चौहान ने तीज के मौके पर पति चिराग ठक्कर के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए पारूल की ये तस्वीरें. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)
इंस्टाग्राम पर पारूल अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अप्डेट्स शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)
पारूल इन दिनों पति के साथ खूब क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)
इसके साथ ही आपको बता दें कि पारूल चौहान ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी अहम किरदार निभाती दिखाई दे चुकी हैं. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)
इस सीरीयल में पारुल ने रागिनी नाम की लड़की का किरदार निभाया था. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)
पारुल चौहान 'सपना बाबुल का विदाई' सीरीयल से काफी मशहूर हो गई थीं. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)
तीज पर पारूल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस पारूल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं. (Photo Credit: @parulchauhan19 Instagram)