Bhabhiji Ghar par Hain के विभूति नारायण ने इस वजह से छोड़ दी थी मुंबई नगरी, फिर एक मौके ने बदल दी जिंदगी
आसिफ शेख ने टीवी सीरियल 'हम लोग' से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद वो कई बड़ी फिल्मों में नज़र आए. हालांकि, कुछ समय बाद आसिफ की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया.
फिर साल 1999 में आसिफ शेख को टीवी सीरियल 'यस बॉस' में काम करने का मौका मिला, जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. वहीं इन दिनो आसिफ टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में अपने किरदार से फैंस को हंसा रहे हैं. आज आसिफ शेख टीवी के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
गुज़ारा करने के लिए वो दूरदर्शन चैनल पर एक न्यूज रीडर की जॉब के लिए गए लेकिन वहां उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया. काम ना मिलने की वजह से आसिफ पूरी तरह से निराश हो चुके थे और वापस दिल्ली चले गए थे.
जब आसिफ दिल्ली लौट आए तो उन्हें मुंबई से कुछ फिल्मों में काम करने का ऑफर आया जिसके बाद वो एक बार फिर मुंबई के लिए रवाना हुए. खबरों की मानें तो आसिफ शेख काम ना मिलने की वजह से काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. पैसों की जरूरत के लिए उन्हें अपने गले की सोने की चेन तक बेचनी पड़ी थी.
जब आसिफ ने फिल्मों में काम करने के अपने सपने के बारे में अपने पिता को बताया तो वो काफी नाराज़ हुए. पिता की नाराज़गी के बाद भी आसिफ ने एक्टिंग की जिद नहीं छोड़ी.