टीवी की ये बॉमशेल मॉडल अब बता रही है रियलिटी टीवी के डर्टी सीक्रेट
बेथ ने इंस्टा पर बहुत ही कम तस्वीरें पोस्ट की हुईं लेकिन जितनी भी की हैं सभी एक से बढ़कर एक है. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, बेशक बेथ का इंस्टाग्राम पेज वैरीफाइड नहीं है लेकिन उनके हॉट फोटोज के दीवानों की कमी नहीं हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
22 वर्षीय ग्लैमर मॉडल बेथ हो सकता है कि बीबीसी ड्रामा ऐज बिफोर ब्यूटी में दिखाई दें. फोटोः इंस्टाग्राम
बेथ अब जल्द ही टीवी पर बतौर एक्ट्रेस भी वापसी करेंगी. फोटोः इंस्टाग्राम
एक एजेंसी के जरिए बेथ को लव आइलैंड का ऑफर मिला था. फोटोः इंस्टाग्राम
शो के प्रोड्यूसर्स का कहना था कि बेथ ने शो में अपने लुक जो फोटोज ऑनलाइन पोस्ट की थी, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. उन्होंने फैंस को पहले ही हिंट दे दिया था. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि बेथ कहती हैं कि उन्होंने कोई भी स्टोरीलाइन लीक नहीं की. फोटोः इंस्टाग्राम
खबरों की मानें तो लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो 'कोरोनेशन स्ट्रीट' की स्टोरी लाइन ट्विटर पर लीक करने के कारण बेथ को धक्के मारकर उनके शो से निकाला गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
ग्लैमर मॉडल बेथ मोर्गन लव आईलैंड 2018 रियलिटी शो में दिखाई दीं. बेथ ने इस टी शो के कई डर्टी सीक्रेट्स सबके साथ शेयर किए हैं. फोटोः इंस्टाग्राम