Virat Kohli से लेकर Ranveer Singh तक, दाढ़ी में बेहतरीन दिखते हैं इन स्टार्स के लुक्स
नवंबर का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ शुरू हो चुका है दाढ़ी बढ़ाने का चलन, जो ‘नो शेव नवंबर’ के नाम से जाना जाता है. पहले जान लेते हैं कि यह ‘नो शेव नवंबर’ आखिर है क्या ?. दरअसल. नवंबर के पूरे महीने, पुरुष अपनी दाढ़ी बढ़ाते हैं ताकि कैंसर से पीड़ित पुरुषों के प्रति लोगों में जागरूकता ला सकें. ‘नो शेव नवंबर’, टेस्टीक्युलर, प्रोस्टेट और पेट के कैंसर से जूझ रहे पुरुषों को ध्यान में रखकर मनाया जाता है. आइए जानते हैं ‘नो शेव नवंबर’ पर ऐसे स्टार्स के बारे में जिनकी दाढ़ी की स्टाइल आप फॉलो कर सकते हैं.
रणवीर सिंह- रणवीर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ड्रेसिंग के लिए फैन्स के बीच जाने जाते हैं. रणवीर का बियर्ड लुक भी काफी फैशनेबल है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘नो शेव नवंबर’ के लिए यदि आप रणवीर वाला लुक फॉलो करते हैं तो यह आपके स्टाइल और एटीट्यूड में चार चांद लगा देगा.
विराट कोहली- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दाढ़ी रखने की स्टाइल ‘नो शेव नवंबर’ के आपके संकल्प को पूरा करने में मदद कर सकती है. विराट जैसी दाढ़ी के लिए आपको हेयर ग्रोथ के साथ ही इसकी प्रॉपर कटिंग और मेंटेनेस का विशेष ध्यान रखना होगा.
शाहिद कपूर- फिल्म ‘कबीर सिंह’ और ‘पद्मावत’ में बियर्ड लुक में नज़र आए शाहिद कपूर की स्टाइल कॉपी करने के लिए युवाओं के बीच जैसे होड़ ही मच गई थी. खुद शाहिद की पत्नी मीरा उनके इस लुक की दीवानी हैं. ऐसे में ‘नो शेव नवंबर’ के लिए शाहिद का लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा.
आयुष्मान खुराना- मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना की दाढ़ी हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप से इंस्पायर्ड है. यह दाढ़ी कुछ लंबी होती है और लोगों पर खूब जमती है. ऐसे में यदि आपने भी ‘नो शेव नवंबर’ का संकल्प लिया है तो यह स्टायलिंग आपके बेहद काम की है.
सैफ अली खान- सैफ अली खान की स्टाइलिंग उनके फैन्स के बीच खासी पॉपुलर है. आप भी यदि नवंबर के महीने में दाढ़ी रखने की सोच रहे हैं तो सैफ जैसी दाढ़ी आपके बहुत काम आने वाली है.