छोटी हाइट के लड़कों को डेटिंग करने के हैं कई फायदे! रिसर्च में हुआ खुलासा
पार्टनर को चूमना हो तो उसके लिए महिला को अपनी गर्दन पर अधिक दबाव देने की भी जरूरत नहीं.
जिन महिलाओं को हील्स पहनना पसंद नहीं होता या जो महिला हील्स में सहज महसूस नहीं करती. उनके लिए सबसे बेस्ट है कि कम हाइट के पार्टनर संग हील्स को कोई झंझट ही नहीं है.
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक रिसर्च में कहा गया है कि छोटे लोगों की तुलना में लंबे पुरुषों की शादी पहले हो जाती है. लेकिन छोटे कद वाले पुरुषों में तलाक होने की संभावना कम होती है और विवाह के लंबे समय तक चलने वाले विवाह होते हैं.
जर्नल ऑफ सेक्शुअल मेडिसिन में प्रकाशित एक शोध में कहा गया कि कम हाइट वाले पुरुष को डेट करने से आंखों का संपर्क अधिक तीव्र होता है और छोटे पुरुष लंबे लोगों की तुलना में अधिक सेक्स करते हैं.
कम हाइट के पुरुष जाने हैं कि उनकी पर्सनैलिटी पर क्या चीज ज्यादा बेहतर लगेगी, वे अपनी पर्सनैलिटी को लेकर अधिक सजग रहते हैं.
रिसर्च के मुताबिक, जो पुरुष अपनी से अधिक कद वाली महिला के साथ डेट करते हैं वे अपने रिलेशनशिप को लेकर इंसिक्योर नहीं रहते. साथ ही ऐसे लोग ना सिर्फ खुले विचारों वाले होते हैं बल्कि अपने रिश्ते को लेकर गंभीर भी होते हैं.
आमतौर पर लड़कियां ऐसे लड़को को डेट करना और अपना हमसफर बनाना चाहती हैं जिनकी हाइट उनसे अधिक हो. बेशक इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी से छोटी हाइट के लड़कों को डेट करने के कई फायदे हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है. चलिए जानते हैं क्या कहती है ये रिसर्च. सभी फोटोः गेटी इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.