कभी किस करती तो कभी नहाते हुए तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट कर सनसनी मचा रही है ये हीरोइन
कुछ तस्वीरों में तो बेला अपने कपड़े उतारती नजर आ रही हैं.
बेला को देखकर लगता है जैसे वे केयरफ्री पर्सनेलिटी हैं. इसीलिए तो बिंदास होकर अपनी शर्टलेस तस्वीरें भी वो इंस्टा पर पोस्ट करती हैं.
खुद को लेकर बेला बेहद कॉन्फिडेंड हैं. इसीलिए वे अपनी तस्वीरें पोस्ट करने में भी बिल्कुल नहीं शर्माती. बेला ने ट्विटर पर बताया था कि वे बायसेक्शुअल हैं.
वहीं कुछ तस्वीरों में बेला बिकनी में पूल के पास नहाते हुए नजर आ रही हैं.
आपको बता दें, बेला को अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के 65.000 डॉलर मिलते हैं. बेला जब 18 साल की थी तभी से उन्होंने पर इंस्टा पर पोस्ट करना शुरू कर दिया था. उस समय बेला को 200 डॉलर मिलते थे.
बेला ने कहीं बिकनी में तो कहीं किस करते हुए अपने कई तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं.
अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर बेला थॉरोन ने अपनी कई हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
20 वर्षीय बेला अपनी तस्वीरों में काफी बिंदास नजर आ रही हैं.
बेला कहती हैं कि सोशल मीडिया पर फोटो डालने की बदलौत उन्होंने पिछले साल ही अपना खुद का घर खरीदा है. फोटोः इंस्टाग्राम
बेला की फैंस की कमी नहीं है. इंस्टा पर ही उनके तकरीबन 17 मिलियन फॉलोअर्स हैं.