मोटापे के कारण नहीं घटती स्पर्म क्वालिटी, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (NICE) की ऑफिशियल गाइडलाइंस बताती हैं कि हाई बीएमआई जो कि 30 से कम उम्र के हैं उनको पिता बनने में समस्या आ सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
हालांकि रिसर्च में ये बात भी सामने आई कि मोटे लोगों की सेक्स ड्राइव इफेक्ट होती है. साथ ही मोटे लोगों को हाई ब्लड प्रेशर, इरेक्टाइल डिस्फंक्श्न और बाकी हेल्थ इश्यूज आ जाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
200 से ज्यादा पुरुषों पर कई गई इस रिसर्च में पाया गया कि ओवरवेट, मोटापे और हाई बीएमआई के बावजूद इन पुरुषों के स्पर्म की स्पीड, साइज और शेप में कोई कमी नहीं आई थी. ये रिसर्च 10 महीने तक की गई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, मोटापे से स्पर्म काउंट कम नहीं होते. ये रिसर्च पहले आई उन रिसर्च को कंट्राडिक्ट करती है जो अब तक यही कहती थीं कि हाई बीएमआई मेल फर्टिलिटी को प्रभावित करता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आमतौर पर माना जाता है कि मोटे होने से ना सिर्फ फर्टिलिटी प्रभावित होती है बल्कि स्पर्म क्वालिटी घट जाती है और स्पर्म काउंट भी कम हो जाते हैं. लेकिन एक हालिया रिसर्च में कुछ और ही सामने आया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.