'ओके जानू' के सेट पर ऐसे मस्ती करते थे श्रद्धा और आदित्य, देखें तस्वीरें
(All Pictures Credit- Twitter)
'ओके जानू' 13 जनवरी को रिलीज हो रही है
फिल्ममेकर आदित्य गुप्ता ने श्रद्धा और आदित्य की तारीफ करते हुए लिखा है कि आप दोनों बहुत मेहनती हैं, आपके लिए बहुत सारा प्यार.
तस्वीर से मालूम चलता है कि श्रद्धा और पूरी टीम ने सेट पर खूब मस्ती की है.
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आने वाली फिल्म 'ओके जानू' 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले ट्विटर पर 'ओके जानू' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से परदे के पीछे की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों से मालूम चलता है कि फिल्म की शूटिंग के टाइम पर श्रद्धा और आदित्य ने पूरी टीम के साथ जमकर मस्ती की.
इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर फोन में किसी तस्वीर या वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हैं.
(All Pictures Credit- Twitter)
आदित्य रॉय और टीम की बाकी लोग इस तस्वीर में बड़े गंभीर दिख रहे हैं.