IN PICS: 'बेहद' सीरियल की एक्ट्रेस विभा भगत हैं... काफी बोल्ड!
उनके फैंस उनकी तस्वीरों से हैरान हैं क्योंकि अभिनेत्री विभा रील लाइफ में जितनी सीधी-साधी दिखाई देती हैं उससे कहीं अधिक रीयल लाइफ में ग्लैमरस और सेक्सी दिखती हैं.
सोनी चैनल का फेमस शो 'बेहद' की अदाकारा विभा भगत काफी हॉट और ग्लैमरस हैं.
विभा के इंस्टाग्राम पर 9000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैंं.
विभा की यें तस्वीरे सनी लियोनी को भी पीछे छोड़ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर वो लगातार अपने फैंस के लिए तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
इनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सनसनी मचा रखी हैं.
देखिए विभा की कुछ और तस्वीरें.
इस तस्वीर में विभा काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं.
आपको बता दें कि असल जिंदगी में विभा भगत की उम्र अभिनेत्री जेनिफर विंगेट और अनेरी वजानी से थोड़ी बड़ी हैं.
सभी तस्वीरेंः इंस्टाग्राम
रील लाइफ में वो जहां सूट-सलवार और साड़ी में नज़र आती है वहीं रीयल लाइफ में वो मिनी,शॉट्स,गॉउन, शर्ट और जींस पहनती हैं.
सोनी का पॉपुलर शो 'बेहद' टीआरपी के रेस में टॉप लिस्ट में आता हैं. बेहद की विभा भगत का किरदार लोगों को काफी पसंद भी हैं.