गणेश चतुर्थी 2018: गणपति की मूर्ति लेते समय ध्यान रखें ये इन बातों का
शिव-पार्वती जी के साथ बैठे हुए गणपति की मूर्ति लेने से भी बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणेश जी की वो मूर्ति भी ना लें जिसमें उनकी सवारी मूषक साथ ना हो. कहते हैं गणेश जी कहीं भी जाते हैं तो अपनी सवारी मूषक के साथ ही जाते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मूर्ति लेते समय ये भी ध्यान रखें कि गणपति की खड़ी हुई मूर्ति ना हो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणपति की वो मूर्ति भी ना लें जिसमें वे किसी फूल पर बैठे हों. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इन सभी बातों का ध्यान रख आप गणेश जी की मूर्ति का सही चयन कर पाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणेश चतुर्थी के मौके पर हर कोई अपनी पसंद की गणेश जी की मूर्ति लाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं गणपति बप्पा को घर लाते हुए कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं किस तरह के गणपति घर में ना लाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गणपति की मूर्ति लेते समय ध्यान रखें कि गणेश जी की वो मूर्ति ना लें जिस पर मुकुट ना हो. फोटोः गूगल फ्री इमेज
यह खबर विभिन्न मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.