पति आनंद आहूजा के नहीं बल्कि अपने कपड़े पहने है सोनम कपूर ने, जिसमें लग रही हैं बेहद कूल
इस लुक में सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ रात डिनर पर गईं थी. लोगों ने जब सोनम को ऐसा देखा तो ये कयास लगाए जाने लगे कि सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा की शर्ट पहन ली है. लेकिन असल में ये एक नया फैशन ट्रेंड हैं जिसमें सोनम ओवर साइज्ड ड्रेस में दिखाई दे रही है. फोटोः मानव मंगलानी
सोनम इस तस्वीर में ब्लू कलर की एसिमिट्रिकल ओवरसाइज जैकेट में नजर आ रही हैं. बता दें कि ओवरसाइज जैकेट इन दिनों फैशन में है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार के साथ अपनी पिछली फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस सोनम कपूर टाई अप कुर्ता सेट में नजर आईं थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बात करें गर्मी में फैशन की तो बता दें कि ओवरसाइज लेयर्ड वाइट शर्ट के साथ काले चश्मे में सोनम ने एक ट्रेंड सेट किया है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
चेहरे पर मुस्कान और ओवरसाइज वाइट शर्ट में सोनम की ये तस्वीर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है. जहां इस तस्वीर पर उनके फैंस ने हजारों लाइक्स और कमेंट्स किया है. ये कांस में शिरकत करने के बाद की तस्वीर है (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का कूल अंदाज हर ड्रेस में नजर आता है. वेस्टर्न लुक से लेकर देसी आउटफिट तक सोनम बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
सोनम की ओवरसाइड ड्रेस वाली इन तस्वीरों को देखकर आप भी इस बात को मान लेगें कि वो इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा है जो किसी भी ड्रेस में कूल और खूबसूरत लगती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अपने फनी अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग से 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने वाली सोनम के फैशन को उनके फैंस खूब कॉपी करते हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)