हॉटनेस का तड़का लगाने के चक्कर में Oops! मोमेंट का शिकार हुई ये हसीना
यूं भी ऐबे अपनी हॉट तस्वीरों और लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस साल जनवरी में ऐबे क्लांसी ने एक बेटे को भी जन्म दिया जिसकी तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्रिटेन की नेक्स्ट टॉप मॉडल ऐबे क्लांसी आजकल खूब चर्चा में हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हैं ऐबे की एक और हॉट तस्वीर. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फैशन ब्लंडर कर दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, ऐबे क्लांसी ने पिछले साल नॉवेल के जरिए बतौर लेखन डेब्यू किया था. अब ऐबे चाहती हैं कि इनके नॉवेल पर फिल्म बनें. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन इस बार ऐबे ने बाफ्टा इवेंट में वार्डरोब मैलफंक्शन का शिकार हो इस इवेंट को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
पति पीटर के साथ ऐबे की हॉट और किसिंग तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बनती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस ड्रेस में ऐबे क्लांसी बेशक हॉट लग रही थी लेकिन इनके साइड बूब्स दिखाई दे रहे थे. बहुत देर बाद इन्हें महसूस हुआ कि इनका वार्डरोब मैलफंक्शन हो गया है इसके बाद ये थोड़ा संभली. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, ऐबे क्लांसी हाल ही में ब्रिटीश टेलिविजन अवार्ड 2018 यानि बाफ्टा में बेहद हॉट लुक में नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम