रियल लाइफ में बेहद बिंदास हैं 'बढ़ो बहू', कर रही हैं इन्हें डेट
फोटो: इंस्टाग्राम
फोटो: इंस्टाग्राम
रिताशा की सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 25 साल की यह टीवी एक्ट्रेस इन दिनों एक राइटर को डेट कर रही हैं.
तस्वीरों में आप 'बढ़ो बहू' यानि एक्ट्रेस रिताशा राठौर को देख सकते हैं. एंड टीवी का ये मशहूर सीरियल 'बढ़ो बहू' जब से ऑनएयर हुआ है तब रिताशा एक नामी चेहरा बन कर उभरी हैं.
यह पहली बार नहीं हैं जब टीवी की 'बढ़ो बहू' ने अपनी इन हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर ऐसे शेयर किया है. इसके पहले भी रिताशा अपने फैंस के बीच ऐसी हॉट तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर रिताशा ने अपनी इन हॉट तस्वीरों को भी शेयर किया है.रिताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी इन तस्वीरों को फैंस के बीच शेयर किया है.
रिताशा अपनी दोस्तों के साथ एंजॉय करने के दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कई दफा बिकिनी में नजर आ चुकी रायताशा असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं.
एक्ट्रेस बनने के बाजाए रिताशा एक जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, मगर करियर में उन्हें एक्टिंग को चुनना पड़ा.