बबीता भाभी उर्फ मुनमुन दत्ता को भी प्यार में मिला था धोखा
बताते हैं कि इसका मुनमुन पर ऐसा असर पड़ा की वे फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं गईं.
हिंसा की घटना के बाद कोर्ट ने अरमान पर जुर्माना भी लगाया था.
विवादित बिग बॉस फेम डॉली बिंद्रा उन लोगों में शामिल हैं जो घटना की पुष्टी करती हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी को कौन नहीं जानता. असल ज़िंदगी में उनका नाम मुनमुन दत्ता है.
उस साल वेलेनटाइन पर अरमान कथित तौर पर मुनमुन के खिलाफ हिंसक हो गए जिसके खिलाफ मुनमुन ने एक एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
ब्रेकअप की वजह अरमान के गुस्से को बताया जाता है.
साल 2008 में एक-दूसरे को डेट करने वाले इस कपल का उसी साल ब्रेकअप हो गया.
एक तथ्य ये भी है कि मुनमुन और अरमान लिव इन रिलेशन में थे.
बताया जाता है कि मुनमुन को भी प्यार में धोखा मिला था.
प्रत्युषा के प्यार में धोखा खाने के सनसनीखेज मामले के बाद लोगों का इस मामले से वाकिफ होना बनता है.