रैप की दुनिया में जोरदार वापसी करने वाले हैं बाबा सहगल
बाबा का ये अंदाज वापस उनके फैन्स को पसंद आ रहा है. बारी-बारी बरसी खटन गया सी खट के लियां दा लड्डू और आ जा मेरी गाड़ी में बैठ जा जैसे गानों से उन्हें काफी फेम मिला. तस्वीर: यू-ट्यूब
देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने अपने पिछले ट्वीट में दो लाइन का रैप तैयार किया था. बाबा ने ट्वीट कर लिखा था कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ गए हैं रेट, बेबी अब कैसे करेंगे डेट. तस्वीर: ट्विटर
बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साल 1964 को हुआ था. उन्होंने इंडस्ट्री में साल 1990 में कदम रखा था. तस्वीर: ट्विटर
एक लंबे समय तक रैप और पॉप म्यूजिक के सेंसेशन बने रहने वाले बाबा सहगल के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. बाबा सहगल एक बार फिर से वापसी करने की सोच रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन बाबा अपने रिकॉर्डेड वीडियोज़, रैप के क्लिपिंग्स शेयर करते रहते हैं. तस्वीर: ट्विटर
इसी साल उनका एक रैप सॉन्ग रिलीज हुआ है. यह गाना बेरोजगारी को लेकर गाया था जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया. इस गाने के बोल 'डिग्री है पर काम नहीं सड़क पे मारे सुट्टा' कुछ ऐसे थे. तस्वीर: यू-ट्यूब
हाल ही में उन्होंने 'कल आऊ भूलना ना' रैप सॉन्ग गाया है. इस गाने को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है तस्वीर: यू-ट्यूब
अगर रैप की बात हो तो सबसे पहले नाम बाबा सहगल का आता है क्योंकि 90 के दशक में उन्होंने ही इस ट्रेंड की शुरुआत की थी. तस्वीर: ट्विटर
सोशल मीडिया पर उनके एक फैन ने बाबा को लेकर लिखा था कि वह एक ही हैं जिन्हें असल में रैप का मतलब मालूम है. तस्वीर: यू-ट्यूब
बाबा ने हाल ही में देश में आई धूल भरी आंधी को लेकर एक मजेदार ट्वीट कर लिखा, चिड़िया उड़ रही है हवा में, कैल्शियम भरा है हवा में, भूख लग रही है बेबी, पराठा बना लो तवा में. तस्वीर: ट्विटर
वहीं एक ओर फैन ने लिखा, बाबा ने इंडियन पॉप में इतिहास रच दिया और यह उनका दूसरा सॉन्ग है जिसने इतिहास बनाया. तस्वीर: यूट्यूब