लिप्स को लेकर ट्रोल हुई आएशा टाकिया, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
हालांकि आएशा टाकिया ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा है कि लोगों का काम ही ट्रोल करना है. आप सेलिब्रिटी नहीं भी हैं तो भी लोगों को कमेंट करने में मजा आता है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन कोई सेलिब्रिटी नहीं है लेकिन फिर भी लोग उनके टैटू को लेकर नेगेटिव कमेंट करते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आएगा के अपने एकाउंट पर अलग-अलग लुक में काफी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे देखकर आपको लगेगा आएगा फिर से फिल्मों में आ जाएं. फोटोः इंस्टाग्राम
टारजन द वंडर कार से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आएशा टाकिया आजकल अलग-अलग अंदाज में रिप्ड जींस में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आएगा टाकिया का इंस्टाग्राम एकाउंट वैरीफाइड है और 8.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों में वे कभी अपना हेयर स्टाइल दिखाती हैं तो कभी पाउट करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अब आएशा टाकिया अपने एक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि वे खुद से बहुत प्यार करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
बीते दिनों एक एथनिक ब्रांड के शूट की तस्वीरों के कारण आएशा ट्रोल हो गई थीं. ऐसा कहा जा रहा था कि उनके लिप्स सूजे हुए दिख रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इतना ही नहीं, आएगा के मेकओवर में उनका हेयर स्टाइल भी एकदम अलग हो गया है जिसमें लोगों का मानना है कि ये लुक स्वीट और सेक्सी दोनों लग रहीं हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
वहीं कई लोगों ने लिप्स सर्जरी तक करवाने की बात कही थी. फोटोः इंस्टाग्राम
आजकल उनकी सुखिर्यों का कारण हैं मेकओवर. फोटोः इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस आएशा टाकिया बेशक अभी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर है लेकिन वे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम