Best Sport Bikes: स्पोर्ट बाइक्स खरीदने का इरादा है वो भी 2 लाख के बजट में, तो मन को भा जायेंगे ये ऑप्शन!
इस लिस्ब में पहले नंबर पर सुजुकी जिक्सर एसएफ है, जो अपने किफायती बजट के चलते अपने सेगमेंट में अलग खड़ी नजर आती है. जिसकी कीमत 1.36 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. इस बाइक में 155cc इंजन मौजूद है
दूसरे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम की जरुरत पड़ेगी. ये बाइक 200cc इंजन से लैस है.
तीसरी बाइक यामाहा आर15 वी4 है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.66 लाख रुपए है, जो इसके टॉप वेरिएंट के लिए 1.82 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. नई जेनरेशन वाली बाइक में 155cc इंजन मौजूद है.
अगली बाइक बजाज पल्सर आरएस200 है, जो 1.72 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर आपकी हो सकती है. इस बाइक को 199.5cc इंजन से लैस किया गया है.
इस लिस्ट में आखिरी और पांचवी बाइक केटीएम आरसी 125 है, जिसमें 124cc इंजन मौजूद है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी जेब में 1.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम का बजट होना चाहिए.