Price Hike on Volvo Cars: नए साल में वॉल्वो कार घर लाने का प्लान है तो बजट बढ़ा लीजिये, चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत!
2007 से घरेलू बाजार में मौजूद वॉल्वो ने कारों कीमतें बढ़ाने का कारण कच्चे माल की बढ़ती लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा दर को बताया है, कंपनी भारत में अपनी 5 कारों की बिक्री करती है.
घरेलू बाजार में मौजूद वॉल्वो की सबसे कीमती कार एक्ससी90 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 98.50 लाख रुपए है. ये पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है.
दूसरे नंबरपर वॉल्वो एस90 है, जिसकी कीमत 67.90 लाख रुपए शोरूम है. ये भी पेट्रोल ऑप्शन के साथ खरीदी जा सकती है.
तीसरी वॉल्वो कार एक्ससी60 है, जिसे खरीदने के लिए 67.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत चुकानी होगी. ये पेट्रोल वेरिएंट के साथ ऑटोमेटिक फीचर के साथ मौजूद है.
वॉल्वो की चौथी कार वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज है. कंपनी इसकी बिक्री 56.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर करती है. ये एक इलेक्ट्रिक कार है.
घरेलू बाजार में बिकने वाली वॉल्वो की पांचवी और आखिरी कार सी40 रिचार्ज है. जिसकी कीमत 62.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम है. ये भी इलेक्ट्रिक कार है.