Upcoming Two-Wheeler: मई में लॉन्च हो सकते है ये शानदार टू-व्हीलर, बना लीजिये खरीदने का प्लान
इस लिस्ट में पहली बाइक केटीएम 390 एडवेंचर एक्स है. जिसे हाल ही में कंपनी ने 2.80 लाख रुपये की किफायती कीमत पर लॉन्च किया था. अब इस महीने इसके एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील के साथ वेरिएंट को पेश किया जा सकता है.
दूसरे नंबर पर यामाहा आर3 और एमटी-03 बाइक हैं. जिनके साथ कंपनी जल्द ही मार्केट में एंट्री कर सकती है.
तीसरे नंबर पर टीवीएस आईक्यूब एसटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे कंपनी जल्द ही पेश कर सकती है. इसमें दिया गया 4.5kWh का बैटरी पैक इसे 145 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है, जो ओला एस1 प्रो, हीरो विडा वी1, बजाज चेतक और एथर 450एक्स से मुकाबला करेगा.
इस लिस्ट में चौथ नंबर पर ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 अप्रैल में लॉन्च नहीं किया जा सका. अब इस महीने इसकी लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है. हालांकि कंपनी इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के साथ मार्च से ही ओपन कर चुकी है.
पांचवे नंबर पर सिम्पल एनर्जी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी लॉन्चिंग 23 मई को बंगलुरु में होगी.