Upcoming SUV Cars: ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील होंगी ये 5 नई एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
हुंडई मोटर अपनी मिड साइज एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. इस कार में मौजूदा मॉडल्स जैसा ही इंजन मिलेगा. साथ ही इस लुक में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इस कार में ब्लाइंड स्पॉट एसिस्ट, लेन कीप एसिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक एसिस्ट, स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग जैसे ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
टाटा अपनी हैरियर एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाली है. इस कार में बड़े बदलाव के रूप में एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम यानि ADAS मिलेगा. साथ ही इसके इंटीरियर में कई बदलाव मिल सकते हैं. इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही पावरट्रेन मिलेगा.
5 डोर मारूति जिम्नी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. यह कार ऑफ रोडिंग क्षमताओं के साथ आएगी, जिसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा. इस एसयूवी में एक 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ ही इसमें कई फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
किआ भारत में कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाली है. यह कार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखी गई है. इस नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, पैनारामिक सनरूफ और ADAS सिस्टम सहित कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे. इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन देखने को मिलेगा.
बलेनोक्रॉस, मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का एसयूवी वर्जन होगी. इस कार में एक 1.2 लीटर K 12C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90 bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.