Upcoming Cars in July 2023: जुलाई में इन गाड़ियों की हो सकती है बारिश, अपने बजट के हिसाब से कर लीजिये पसंद
जुलाई में किआ अपनी सॉनेट के सीएनजी वर्जन को पेश कर सकती है और कीमत 11 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के आस-पास देखने को मिल सकती है.
जुलाई में होने वाली दूसरी लॉन्चिंग हुंडई की तरफ से होगी, जोकि कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है. जिसका नाम हुंडई एक्सटर रखा गया है. इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा. इस एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.85 लाख रुपये तक के बीच देखने को मिल सकती है.
तीसरे नंबर पर किआ की एक और कार जिसकी लॉन्चिंग जुलाई में देखने को मिल सकती है, वो किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट है. ये कार ग्लोबल मार्किट में पहले से ही मौजूद है. अब भारत में एंट्री करने वाली है. इसे 11.50 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये तक की कीमत पर किया जा सकता है.
अगली कार मारुति सुजुकी की एक प्रीमियम एमपीवी इन्विक्टो है, जिसकी लॉन्चिंग जुलाई में होनी है. ये एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है. इसकी कीमत 19 लाख रुपये से 31 लाख रुपये तक के बीच में देखने को मिल सकती है.
पांचवे नंबर पर हुंडई क्रेटा है. कंपनी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी को सीएनजी वर्जन में पेश करने वाली है, जोकि जुलाई में देखने को मिल सकती है. जिसकी कीमत 10.50 लाख रुपये से 18.74 लाख रुपये के बीच हो सकती है.