Upcoming Cars: नई कार खरीदने की है तैयारी, तो जल्द आने वाले हैं ये मॉडल्स
इस लिस्ट में पहला नाम मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट है, जिसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया जायेगा. ये कार घरेलू बाजार की पॉपुलर कार है और 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.
दूसरी कार हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट है. इसके लिए ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि 16 जनवरी को इसे लॉन्च किया जायेगा. इस एसयूवी में ADAS और 360 डिग्री जैसा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला फीचर देखने को मिलेगा.
तीसरे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट है, जिसकी लॉन्चिंग भी इस महीने होनी है. महिंद्रा अपनी इस कार के इस अपडेटेड वर्जन को लेकर आ रही है. जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के लिए कंपनी पहले ही बुकिंग लेना स्टार्ट कर चुकी है. जल्द ही कंपनी अपनी इस कार की कीमत का खुलासा कर सकती है. लॉन्च होने के बाद घरेलू बाजार में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन जैसी कारों से होगा.
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी400 के फेसलिफ्ट वर्जन को भी जल्द लेकर आने वाली है, जोकि कई लेटेस्ट अपडेट के साथ नजर आएगी. इन बदलाव में इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे बदलाव शामिल होंगे.