2.5 लाख रुपये की रेंज में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस हैं ये बाइक, जानें लिस्ट
ट्रायम्फ स्पीड 400 एक शानदार बाइक है. इस बाइक में 398.15 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व, DOHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम का फीचर भी शामिल है. ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम प्राइस 2.33 लाख रुपये है.
TVS Apache RTR 310 में भी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में कॉर्नरिंग क्रूज कंट्रोल और स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल का फीचर भी दिया गया है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2.42 लाख रुपये से शुरू होकर 2.63 लाख रुपये तक जाती है. इस बाइक में कलर के तीन ऑप्शन मौजूद हैं.
बाइक निर्माता कंपनी यामाहा भी अपनी बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम का फीचर देती है. यामाहा एमटी 15 (Yamaha MT15) में Y-कनेक्ट एप को इंस्टॉल किया गया है, जिससे बाइक में ही कॉल, SMS और ई-मेल का नोटिफिकेशन बाइक की डिस्प्ले पर शो होता है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.68 लाख रुपये है.
यामाहा FZ-X भी इस फीचर के साथ इंडियन मार्केट में मौजूद है. इस बाइक में DRL के साथ बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट भी लगी हैं. यामाहा के इस मॉडल में कलर्ड व्हील्स लगाए गए हैं. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 1.37 लाख रुपये है.
Yamaha R15 एक बेहतर रेसिंग बाइक है. इस बाइक में इंजन के साथ में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्टर की सुविधा फैसिलिटी भी दी गई है. यामाहा के इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.87 लाख रुपये है.