Sales Report: ये रहीं सितंबर में जलवा दिखाने वाली मोटरसाइकिलें, देखें तस्वीरें
ABP Live | 30 Oct 2022 11:02 PM (IST)
1
दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर ने सितंबर महीने में 5,07,690 यूनिट्स की कुल बिक्री कर डाली. जिसमें केवल हीरो स्पलेंडर के 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि दोपहिया सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री है.
2
दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली कंपनी का ख़िताब होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया के नाम रहा और 1,45,193 यूनिट्स की बिक्री के साथ होंडा सीबी शाइन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गयी.
3
वहीं सबकी आल टाइम फेवरेट मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 1,05,003 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही.
4
मोटरसाइकिल की बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर फिर से हीरो का कब्जा रहा और हीरो एचएफ डीलक्स के 93,596 यूनिट्स की बिक्री हुई.
5
पांचवे नंबर पर सालभर बिकने वाली बाइक बजाज प्लेटिना का नंबर रहा. सितंबर में इस बाइक के 73,596 यूनिट्स की बिक्री हुई.