Top 5 Two Wheeler Brand: पिछले महीने इन पांच टू व्हीलर ब्रांड का रहा 'जलवा', टॉप पर हीरो कायम!
लगभग हर बार की तरह, दिसंबर 2023 में भी हीरो टू व्हीलर की बिक्री करने के मामले में पहले नंबर पर काबिज रही और 4,63,593 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 3,30,666 यूनिट्स का था.
पिछले महीने 3,44,139 यूनिट्स की बिक्री के साथ, दूसरा नंबर होंडा के नाम रहा. वहीं इसी समय पिछले साल बिके यूनिट्स की बात करें तो, ये आंकड़ा 2,94,477 यूनिट्स का था.
तीसरे नंबर पर टीवीएस रही, जिसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,32,695 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि दिसंबर 2022 में बिक्री का ये आंकड़ा 1,76,605 यूनिट्स का था.
चौथा नाम बजाज ऑटो का है, जिसने पिछले महीने 1,82,030 यूनिट्स टू व्हीलर की बिक्री की. लेकिन पिछले साल कंपनी ने इसी महीने में 1,26,157 यूनिट्स की बिक्री की थी.
पांचवा नाम सुज़की मोटरसाइकिल का रहा, जो 66,262 यूनिट्स टू व्हीलर की बिक्री के साथ इस लिस्ट में शामिल रही. कंपनी ने पिछली साल दिसंबर 2022 में 53,214 यूनिट्स की बिक्री की थी.