Highest Range E2W: शानदार रेंज के साथ मौजूद हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑप्शन यहां देख लीजिये
जबरदस्त रेंज के मामले में सिंपल वन टॉप पोजीशन पर है. जिसकी सिंगल चार्ज पर राइडिंग रेंज 212 किमी तक की है. इसे खरीदने के लिए 1.45 लाख रुपए एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत चुकानी होगी.
दूसरे नंबर पर ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. सिंगल चार्ज पर इसकी राइडिंग रेंज 181 किमी तक की है. इसे घर लाने के लिए आपको 1.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम की जरुरत होगी.
तीसरे नंबर पर आप हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव कर सकते हैं. सिंगल चार्ज पर इसकी राइडिंग रेंज 165 किमी तक की है. इसे खरीदने के लिए आपको 1.26 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत की जरुरत पड़ेगी.
इस लिस्ट में अगला नाम एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का है, जो सिंगल चार्ज पर 146 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है. इसे घर लाने के लिए आपको 1.28 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत अदा करनी होगी.
इस लिस्ट में पांचवा और आखिरी नाम टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का है, जिसे आप 1.22 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर घर ला सकते हैं और सिंगल चार्ज पर इससे 145 किमी तक की राइडिंग रेंज भी ले सकते हैं.